') //--> ') //-->
हिंदी दिवस -2022
हिंदी दिवस का आयोजन 14 सितंबर 2022 को चांसरी प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें 40 से अधिक प्रवासी तथा अप्रवासी भारतीयों ने बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास से भाग लिया। हिंदी दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जो कि निम्नवत हैं:-
हिंदी गीत/कविता/भाषण प्रतियोगिता (इस प्रतियोगिता के विषय थे - भारतीय संस्कृति, भारत की आजादी के 75 वर्ष, भारतीय त्यौहार होली या दिवाली।
हिंदी क्विज प्रतियोगिता (हिंदी क्विज प्रतियोगिता में हिंदी राजभाषा से संबंधित प्रश्न, अंग्रेजी शब्दों का हिंदी रूपांतरण, हिंदी मुहावरे, हिंदी दोहे आदि पर आधारित थे।)
2. विजयी प्रतियोगियों को नकद पुरस्कार, गिफ्ट हैंपर तथा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भारतीय जलपान का प्रबंध किया गया।
3. हिंदी दिवस के अवसर पर कौंसुल जनरल श्री शुभम् सिंह जी ने माननीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री जी के संदेश का वाचन 'चिंतन कक्ष' में कौंसुलावास के भारतीय अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ किया।
***