About Us Events/Photo Gallery

विश्व हिंदी दिवस 2025

Posted on: January 21, 2025 | Back | Print

विश्व हिंदी दिवस का आयोजन मेदान में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालयभारतीय प्रवासी संघ मेदान एवं नेशनल ब्रिगेडजेन कटम्सो स्कूल के सहयोग से शुक्रवार, 10 जनवरी, 2025 को उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक अध्ययन संकाय के सभागार में मनाया।

इस कार्यक्रम में उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय की प्रोडॉपोपी अंजेलिसा ज़ैतुन हसीबुआनवाइस रेक्टर मुख्य अतिथिउत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक विज्ञान की डीनप्रोडॉड्राटीथिरहाया ज़ीन एवं अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरोंमीडिया के सदस्यों सहित वासपडा न्जूय की अध्यक्ष श्रीमती रेवाती एवं आरआरआई तथा अन्य न्यूज एजेंसियों के विभिन्न प्रतिनिधि आदि प्रमुख हस्तियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में श्री एंडी कृष्णपुत्रनैशनल ब्रिगेडजेन काटाम्सो स्कूल के फाउंडर एवं अध्यक्षश्री आशीष शर्मा, IEAM (भारतीय प्रवासी संघ मेदानके अध्यक्ष भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक विज्ञान की डीनप्रोडॉड्राटीथिरहाया ज़ीन के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद कौंसुल जनरल श्री रवि शंकर गोयल ने अपना संबोधन प्रस्तुत किया तद्परांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय की प्रोडॉपोपी अंजेलिसा ने अभिभाषण दिया।

इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और पारस्परिक-सांस्कृतिक समझ और भाषा विनिमय को बढ़ाने के उद्देश्य सेहिंदी भाषा में भाषण दिए गएहिंदी कविताएं और हिंदी गीत सुनाए गए। उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के छात्रनेशनल ब्रिगेडजेन कटम्सो स्कूल के छात्र और भारतीय प्रवासी संघ मेदान के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों की हौसला बढ़ाने के लिए स्वयं वाइस कौसुल श्री सुरेन्द्र कुमार ने एक हिंदी कविता का वान किया।  श्री आशीष शर्मा, IEAM (भारतीय प्रवासी संघ मेदानके अध्यक्ष ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने संबंधी अपनी बात रखी एवं एक कविता का वाचन किया। उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहमदशिया ने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृतिसमरसताविविधिता आदि का उल्लेख हिंदी भाषा में किया।

भारतीय कौंसुल जनरल, श्री रविशंकर गोयल ने इंडोनेशिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के सहयोग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कौंसुल जनरल, श्री रविशंकर गोयल ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी प्रतिभागियों और योगदानकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में उत्तर सुमात्रा विश्वविद्यालय के लगभग 100 छात्रों सहित 200 से अधिक गणमान्य लोगों ने भाग लिया






















Go to Top

© 2025 Consulate General of India, Medan, Indonesia. All Rights Reserved.

Visitors: 3450121  |  Page last updated on: 29-01-2025