') //--> ') //-->
विश्व हिंदी दिवस का आयोजन स्थानीय सरकारी निकाय के सहयोग से हिंदी गीत एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन "Bollywood Night Carnival" के नाम से मेदान क्लब में 20 जनवरी, 2024 को आजोजित किया गया। इस दौरान 1000 से अधिक भारतीय तथा इंडोनेशियाई मूल के गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया एवं हिंदी संगीत की धुन पर नृत्य किया और भारतीय तथा स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया।